Follow Us:

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हादसे का शिकार, 5 की मौत, 32 घायल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ललितपुर में वीरवार शाम को दर्दनाक हादसा पेश आया। हादसे में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटने से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 32 श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सीएससी तालबेहट में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने लगभग एक दर्जन लोगों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार दिवाली के दौरान बुन्देलखण्ड के परंपरा नृत्य करने वाले मौनी श्रद्धालु ओरछा धाम में राजा राम सरकार के दर्शन करने के बाद पिकप में सवार होकर लौट रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं की पिकप गाय को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 32 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक दर्जन लोगों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।