Follow Us:

कुल्लू में चिट्टा सप्लाई करने वाला विदेशी नागरिक दिल्ली से गिरफ्तार

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू जिला के लिए सप्लाई हो रहे चिट्टा मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक और विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। विदेशी नागरिक चिट्‌टा सप्लाई में संलिप्त पाया गया है और साथ में उसके पास 15 ग्राम चिटटा भी बरामद किया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने नाईजेरियन मूल के 35 वर्षीय जोसूआ इजू पुत्र नावोवी ईमो स्टेट नाईजेरिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले पुलिस चिट्‌टा सप्लाई करने के आरोप में 4 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है।

लिहाजा, इसी क्रम में भुंतर थाना में 15 दिसंबर को पंजीकृत एनडीपीएस मामले में दो आरोपियों फतेह चंद और लोट राम को गिरफ़्तार किया गया था। इस मामले की जांच में पाया गया है कि चिट्टा सप्लायर जो कि विदेशी नागरिक नाइजीरियन मूल का है, को कुल्लू पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 ,29 के अन्तर्गत दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 15 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है जो पुलिस के ग्राहक को बेचने के लिए लाया था।