Follow Us:

मंडी : केलोधार के पास गहरी खाई में टेंपो, फॉरेस्ट गार्ड की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मंडी के गोहर उपमंडल के केलोधार के पास एक टैंपो के गहरी खाई में गिरने से फॉरेस्ट गार्ड की मौत हो गई है। वन रक्षक हरीश कुमार नागचला स्थित अपने घर से टैंपो में सवार होकर केलोधार के लिए निकला। हरीश रिटायर्ड फौजी है और वन विभाग  में बतौर फॉरेस्ट गार्ड अपनी सेवाएं दे रहा था। उसकी पोस्टिंग केलोधार बीट में थी। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि रात 12 बजे के करीब यह हादसा पेश आया होगा। सुबह सात बजे घटना का पता तब चला जब सड़क से गाड़ी गिरने से निशान दिखाई दिए। लोगों ने इसकी सूचना थरजून पंचायत की प्रधान जबना चौहान को दी।

पंचायत प्रधान ने पुलिस  और वन विभाग को सूचित किया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर कार्रवाई शुरू कर दी। शव सड़क से 300 मीटर गहरी खाई से बरामद हुआ जबकि टैंपो 800 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिरा हुआ है। शव को निकालने का प्रयास जारी है जबकि बारिश के कारण इस कार्य में दिक्कत आ रही है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।