पालमपुर उपमंडल के परौर बस स्टैंड पर वीरवार दोपहर 3 बजे के करीब एक मिठाई की दुकान में गैस सिलैंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे पलक झपकते ही 3 दुकानें राख के ढेर में तबदील हो गईं। बताया जा रहा है कि यह हादसा चाय बनाते समय हुआ। जानकारी के अनुसार मिठाई की दुकान के मालिक सतीश ने जब चाय बनाने के लिए गैस जलाई तो इस दौरान गैस सिलैंडर ने आग पकड़ ली, जिसे देख वह दुकान से बाहर की ओर भागा।
इसके तुरंत बाद गैस सिलैंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे मिठाई की दुकान के साथ लगती 2 मनियारी की दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। वहीं साथ लगती सब्जी की दुकान को भी नुक्सान पहुंचा है। जैसे ही दुकान में आग लगी तो इसकी सूचना पालमपुर फायर ऑफिस को दी गई। करीब एक घंटे के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस प्रशासन भी मौके पर मुस्तैद दिखा।