विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के अंतिम छोर तरघेल में एक प्रवासी व्यक्ति गंभीर हालत में मिला। स्थानीय लोगों ने उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भेजा लेकिन उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के पास किसी भी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं मिला है जिस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्ट करवाकर शव को पहचान के लिए 72 घंटो के लिए घुमारवीं अस्पताल में रखा है।
जानकारी के अनुसार तरघेल में एक ढाबा मालिक विपिन कुमार ने सुबह 6.30 बजे के करीब उक्त व्यक्ति को गंभीर हालत में देखा। विपिन ने व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए 108 ऐंबुलेंस को बुलाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा लेकिन उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस को दिए अपने दिए बयान में ढाबा मालिक ने बताया कि जब वह सुबह ढाबे पर आया तो उक्त व्यक्ति तिरपाल के नीचे बैठा हुआ था। व्यक्ति की हालत काफी गंभीर लग रही थी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्य में यह कोई घुमंतू बाबा लग रहा है। व्यक्ति के पास किसी प्रकार को कोई पहचान पत्र नहीं मिला है जिस कारण से इसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव को पहचान के लिए शव गृह में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।