घुमारवीं पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत चैकिंग के दौरान कोठी पंचायत के पन्याला में होमगार्ड से नशीली दवा की खेप पकड़ी गई है। यह होमगार्ड स्कूटी पर घुमारवीं की तरफ ड्यूटी पर आ रहा था तो पन्याला के पास पुलिस थाना घुमारवीं के थाना प्रभारी शेर सिंह की अगुवाई में नाका लगाया गया था। कुठेड़ा की तरफ से आ रहे होमगार्ड को तलाशी के लिए रोका तो स्कूटी की डिक्की से 55 बोतल कोडियन सिरप बरामद की गई है। होमगार्ड फायर बिग्रेड के कार्यालय घुमारवीं में सेवाएं दे रहा है।
होमगार्ड की पहचान प्यारे लाल गांव मसौर मोड़ के रूप में हुई है। पुलिस को कई दिन से इसकी शिकायत मिल रही थी कि होमगार्ड गलत गतिविधियों में शामिल है। इस होमगार्ड को पहले भी पुलिस ने दवा के साथ पकड़ा था। पुलिस ने होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, DSP राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि NDPC एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है।