सरबरी नदी में पत्थरों के बीच फंसी एक बच्ची को कुछ महिलाओं ने निकाला। महिलाओं ने देखा कि मासूम की सांसें चल रही थी, इस पर तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बच्ची ने अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। अभी तक बच्ची की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक कुल्लू नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 में स्वच्छता अभियान चल रहा था, तो उस दौरान सफाई अभियान को अंजाम दे रही महिलाओं ने एक बच्ची को सरबरी नदी में एक पत्थर के बीच फंसे हुए देखा। महिलाओं और वहां मौजूद अन्य लोगों ने नदी से बाहर निकाला। महिलाओं ने बताया कि उस समय मासूम की सांसें चल रही थी, जिसके चलते उन्होंने अपनी गाड़ी में ही उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, उपचार के दौरान कुछ देर बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया।
बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है और न ही किसी ने अपनी बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मासूम का इस तरह नदी में मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है। उधर, पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के डेड हाउस में रख दिया है।