कोल डैम से निकाली गई छात्रा ने बड़ा खुलासा किया है। आईजीएमसी में उपचार के दौरान छात्रा ने बताया है कि वह घर जा रही थी किअचानक उसकी सहेली का पांव कालीघाट मंदिर से फिसल गया औऱ वे नदी में जा गिरी। सहेगी को बचाने के लिए उसने भी छंलाग लगा दी, लेकिन उसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया, जबकि उसकी सहेली का अभी तक पता नहीं चला।
छात्रा की माता ने बताया कि दोनों बहुत ही अच्छी सहेलियां हैं और हर रोज एक साथ स्कूल के लिए निकलती हैं। लिहाजा दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ती हैं औऱ सोमवार को भी एक साथ ही घर से निकली थी। वहीं, स्कूल से सूचना मिली है कि दोनों युवतियां स्कूल नहीं पहुंची थी।
पुलिस से बातचीत में छात्रा ने बताया कि उनके ऊपर कोई भी दवाब और कोई भी परेशानी नहीं है। पैर फिसलने के चलते से ये सारा कारनाम हुआ है। बहरहाल, पुलिस अभी भी मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। डैम में लापता दूसरी छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटनास्थल पर रेस्कयू जारी है। गौर रहे कि शिमला के ग्रामीण क्षेत्र के सुन्नी में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्राएं सतलुज में कूदने की खबर थी।