Follow Us:

IGMC पहुंची CBI, आरोपी के शव का फिर से पोस्टमार्टम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिमला के कोटखाई  गुड़िया मर्डर मामले में सीबीआई टीम ने जांच तेज कर दी है। सीबीआई की टीम ने आज मंगलवार को आईजीएमसी शिमला में दस्तक दी और सूरत के शव का फिर से पोस्टमार्टम करवाया। गौर रहे कि 19 जुलाई से इस मामले के आरोपी सूरत की डेड बॉडी आईजीएमसी के शव गृह में रखी गई है।

सीबीआई की करीब आधा दर्जन से ज्यादा सदस्यों की टीम आईजीएमसी शिमला पहुंची और सूरत की डेड बॉडी को शव गृह से निकलवाया। इसके बाद सीबीआई की टीम अपने सामने शव का निरीक्षण कर पोस्टमार्टम करवा रही है।  गौरतरलब है कि सूरत की कोटखाई थाने में पुलिस रिमांड के दौरान 18 जुलाई की रात हत्या कर दी गई थी। तब से सूरत का शव आईजीएमसी ही पड़ा हुआ था।

पुलिस बल के भारी बंदोबस्त के बीच सीबीआई की टीम अस्पताल पहुंची है। अफसरों के साथ सीबीआई के फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी आईजीएमसी पहुंची है। मामले के आरोपी सूरत हत्या थाने में कैसे हुई सीबीआई टीम इसकी जांच करेगी।