Follow Us:

गुड़िया मामला: कोटखाई थाने में आगजनी पर 50 लोगों से पूछताछ

पीं.चंद, शिमला |

कोटखाई गुड़िया रेप एंड मर्डर मामले की जांच में जुटी सीबीआई अभी तक मामले को सुलझा नहीं पाई है। सीबीआई ने जांच तेज कर दी है और पुलिस थाना कोटखाई में सूरज की मौत के बाद आगजनी में शामिल लोगों से शुक्रवार को पूछताछ की। बताया जा रहा है कि डीआईजी आसिफ जलाल ने खुद कोटखाई पहुंचकर करीब 50 लोगों से पूछताछ की। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट ने सीबीआई से 6 सितंबर तक फाइनल स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

गौर रहे कि 18 जुलाई रात को पुलिस हिरासत में सूरज की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। उसके बाद जनाक्रोश इतना बढ़ गया था कि भीड़ ने कोटखाई थाने को आग के हवाले कर दिया। यहां तक कि थाने में रखा रिकॉर्ड और पुलिस की वर्दियां तक जला डालीं थीं। इसके बाद तीन पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। इस बाबत पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पहले ही से एफआईआर दर्ज की है। अब पुलिस पूछताछ में जुट गई है।