गुड़िया मर्डर केस में पांच आरोपियों को कोर्ट ने सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, इस मामले में शनिवार को दो और लोगों को कोटखाई पुलिस थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पकड़े गए दोनों को मेडिकल करवाने के लिए रिपन अस्पताल शिमला ले जाया गया है।
पुलिस का कहना है कि इन दो लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है, न कि इनकी गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के अनुसार ये वही लोग हैं जिनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे और कोटखाई के लोगों ने भी इन दोनों पर शक जताया था।
बता दें कि शिमला में गुड़िया को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। गुड़िया मामले को लेकर भले ही सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। बावजूद इसके सड़कों पर जन आक्रोश नज़र आ रहा है। शिमला में छात्र संगठनों से लेकर राजनीतिक दल और आमजन सभी आज विरोध जताते नज़र आए। शिमला समेत पूरे हिमाचल के महाविद्यालयों में आज कक्षाओं का बहिष्कार किया है।
पुलिस ने पहले जिन लोगों को पकड़ा था लोगों ने उसपर शक जताया था कि जो पकड़े गए हैं वे कातिल नहीं हैं, बल्कि पुलिस रसूखदारों को बचाने के लिए गरीबों पर इल्जाम डाल रही है। इसके बाद से सीएम वीरभद्र सिंह ने मामले की जांच CBI से करवाने के आदेश दिए थे।