हमीरपुर: भोरंज के लढ़वीं गांव में आग की भेंट चढ़े 3 मकान, 10 लाख का नुकसान

<p>जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल की पट्टा पंचायत के वार्ड नंबर एक के लढ़वीं गांव में शनिवार दौपहर को अचानक आग लगने से तीन परिवारों के रिहायसी मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गये हैं। इस आगजनी घटना से करीब दस लाख रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आगजनी की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला भी घटना स्थल पर जायजा लेने के लिये पहुंच गया है।</p>

<p>जानकारी के अनुसार पट्टा पंचायत के वार्ड नंबर की नीलम कुमारी पत्नी यशवंत सिंह बीपीएल परिवार से संबंध रखती है। शनिवार करीब अढाई बजे दो कमरों वाले स्लेटनूमा घर में अचानक आग लग गई। घर की छत पर लपटें देखकर चारों ओर से लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। जब तक आग को काबू पाया जाता तक तक साथ लगते अनिल कुमार पुत्र चुनी लाल और शशि कांत पुत्र रघुनाथ के रिहायसी मकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।</p>

<p>इस आगजनी की घटना से नीलम कुमारी का रिहायसी मकान व उसके अंदर रखा सारा समान आग से जलकर पुरी तरह से राख हो गया है। इससे करीब आठ लाख रूपए का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी तरह अनिल और शशि कांत के घर की छत भी पूरी तरह से जलकर स्वाह हो गई है। इससे दोनों को एक-एक लाख रूपए का नुकसान हुआ है।</p>

<p>आगजनी घटना की सूचना मिलते ही करीब 200 स्थानीय लोग लढ़वीं गांव पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश में लगे रहे। ग्रामीणों की सहयोग से साथ लगते अन्य घरों को आग से बचा लिया गया। ग्रामीणों आग की इस घटना से बुरी तरह से घबराए हुए थे और चारों ओर चींख पुकार थी। दमकल विभाग के कर्मचारी हमीरपुर से जब लढ़वीं गांव पहुंचे तक तक सब कूछ राख हो चुका था। क्षेत्र में यह पहली इतनी बड़ी आगजनी की घटना थी जिससे सभी ग्रामीण सहमें हुए हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। क्योंकि जब नीलम कुमारी के घर में आग लगी तो घर में कोई नहीं था।</p>

<p>उधर, पटटा पंचायत प्रधान दिनेश कुमार व उप प्रधान संजय कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गये थे और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में भी सहयोग किया। उन्होंने प्रशासन से गरीब परिवारों की आर्थिक मदद करने की मांग की है। वहीं, इस घटना के बारे में भोरंज तहसीलदार अमर सिंह का कहना है कि लढ़वीं गांव में तीन परिवारों के घर जले हैं। इससे नीलम को आठ लाख, अनिल औ शशि को एक-एक लाख रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर पहुंच कर नीलम कुमारी को 12000 हजार रूपए, तथा अनिल और शशि को तीन-तीन हजार रूपए प्रशासन की ओर से फौरी राहत के रूप में दिये गये हैं।</p>

<p>भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने भी साढे पांच बजे लढ़वीं गांव पहुंच कर आगजनी घटना का जायजा लिया और पीडित परिवारों को सरकार व प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने नीलम कुमारी, अनिल कुमार व शशि कांत से बातचीत की। इस असवर पंचायत प्रधान पट्टा दिनेश कुमार, उप प्रधान संजय कुमार व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

26वीं अंतर बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, 15 कॉलेजों के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

InterPolytechnicSports: हमीरपुर के बड़ू खेल मैदान में वीरवार को 26वीं अंतर बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का…

3 hours ago

गसोता और दरबैली पंचायतों का नगर निगम में शामिल होने पर विरोध, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Tax burden concerns from municipal inclusion: हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत गसोता और दरबैली के…

3 hours ago

मौसम की बेरुखी से हिमाचल बेहाल

Himachal dry spell impact: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से जारी ड्राइ स्पेल ने जनजीवन…

4 hours ago

हिमाचल में बनी संक्रमण, बुखार, बीपी आदि की 38 दवाएं फ‍िर फेल

Himachal medicines fail quality standards: हिमाचल प्रदेश में बनीं 38 दवाएं, जो संक्रमण, बुखार, बीपी,…

5 hours ago

वायरल वीडियो का मामला: बीडीसी सदस्‍य पर निलंबन की गाज !

  Anti-Muslim Boycott Remarks Himachal: हिमाचल प्रदेश में मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार की अपील कर …

5 hours ago

जानें, गुरुवार को किन राशियों के लिए चमकेगा भाग्य का सितारा

मेष: आज का दिन पुरानी यादों को ताज़ा करेगा। सकारात्मक घटनाएं दिन भर आपके चेहरे…

6 hours ago