Follow Us:

हमीरपुर: पॉश इलाके में दिन दहाड़े करीब 10 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर शहर के पॉश इलाके हीरा नगर में शुक्रवार को दिन दहाड़े चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने 10 लाख रुपए के गहने चुराए और किसी को कानों कान खबर भी नहीं हुई। हीरा नगर में रहने वाले सरकारी स्कूल में कार्यरत अध्यापक संजीव ठाकुर के घर में चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपए के गहने चुरा कर ले गए। जिस वक्त यह घटना घटी उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने किया मामला दर्ज।

संजीव ठाकुर की पत्नी भी स्कूल में अध्यापिका है और बच्चे अपने अपने स्कूल गए हुए थे। दिन दहाड़े हुई इस चोरी की वारदात के बाद इलाके के सभी लोग हैरान हैं और चोर कब इस वारदात को अंजाम दे गए किसी को पता भी नहीं चला। इस घटना का पता उस वक्त चला जब संजीव ठाकुर का भतीजा किसी काम को लेकर उनके घर आया तो उसने पाया कि दरवाजे का ताला टूटा है और जब वह अंदर गया तो उसने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। इस पर उसने तुरंत अपने ताया संजीव ठाकुर को फोन किया और इस घटना की जानकारी दी।

जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। चोरी की इस वारदात को ट्रेस आउट करने के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा भी लिया जा रहा है और फिंगरप्रिंट्स एक्सपोर्ट भी केस को सुलझाने में लगे हुए हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 454 और 380 के तहत मामला दर्ज कर अपनी छानबीन शुरू कर दी है।

वहीं हमीरपुर की डीएसपी रेनू शर्मा ने भी स्पॉट का दौरा किया और कहा कि इस केस को सुलझाने के लिए उनकी टीम कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को भी चेक किया जाएगा और नामचीन पुराने चोरों को भी इन्वेस्टिगेट करने के लिए बुलाया जाएगा।

गौरतलब है कि हमीरपुर शहर में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है और चोरों के हौंसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। यह कोई पहली घटना दिनदहाड़े चोरी की नहीं है इससे पहले भी हमीरपुर शहर में दिनदहाड़े ही कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। अब देखना यह है की पुलिस इस चोरी के मामले को कितनी जल्दी सुलझा पाने में कामयाब होती है।