हमीरपुर में किटपल के नौरी गांव में एक पंप ऑपरेटर की करंट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र सीमावर्ती कांगड़ा के साथ लगता है। जानकारी के अनुसार जगदीश चंद (55) निवासी गांव सासन ज्वालामुखी क्षेत्र शुक्रवार दोपहर के समय पानी बंद करने के लिए नौरी गांव के पंप हाउस पर गया था।
इसके उपरांत काफी समय के बाद एक विद्युत कर्मचारी किसी काम के सिलसिले में वहां से निकल रहा था तो उसने देखा कि जगदीश चंद को बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है। उसने इस घटना के बार में अन्य लोगों और विभाग को सूचित किया। जब जगदीश को अस्पताल पहुंचाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि इस योजना को आपूर्ति तो धनेटा से ही की जाती है परंतु यह गांव जिला कांगड़ा के देहरा के सुनेहत उपमंडल क्षेत्र के तहत पड़ता है। मृतक की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है, जबकि वह अपने पीछे दस साल की बेटी छोड़ गया है। इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई रत्न चंद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। किटपल पंचायत प्रधान सुभाष चंद ने बताया कि मृतक कर्मचारी देहरा उपमंडल में कार्यरत था।