उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी हमीरपुर कुलभूषण गौतम ने बताया है कि विभाग अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए मुस्तैद है और इस संबंध में लगातार चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने नादौन वृत्त के अन्तर्गत चैकिंग करते हुए वीरवार को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चौकी व मेन बाजार बेला स्थित दो शराब की दुकानों में 686 देसी शराब की पेटियों का अधिक स्टॉक मिलने पर शराब जब्त की है।
उन्होंने बतया कि आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दुकानों का चालान किया गया है व मामला अग्रिम कार्यवाही हेतू समाहर्ता आबकारी एवं संयुक्त आयुक्त, राज्य कर व आबकारी मध्य क्षेत्र जिला मंडी को भेजा गया है। उन्होंने बताया है कि जब्त की गई की गई शराब की कुल कीमत 3 लाख 95 हजार रूपये है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार उल्लंघन होने पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।