हमीरपुर के सलोनी बाजार में शॉट सर्किट से मोबाइल की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने की इस घटना से दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। आगजनी की इस घटना में दुकान मालिक का 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है। दुकान मालिक विनय कुमार पुत्र रमेंश चंद ने आग लगने के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। विनय कुमार ने बताया कि मेरी दुकान में आग शॉट सर्किट से लगी है। जिसका मुख्य कारण दुकान के साथ लगता बिजली का खंभा है।
उसने बताया कि खंभे पर बिजली की तारें इधर-उधर फैली हुई हैं। जिसमें हमेशा शॉट सर्किट होता रहता है। मैंने इस बारे में कई बार बिजली विभाग को भी अवगत करवाया था। लेकिन कर्मचारी आते थे और काम नहीं करते ते। बिजली विभाग के इन कर्मचारियों की वजह से ही आज मेरी दुकान आग की भेंट चढ़ी है।