हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले वरुण शर्मा (35) ने मिलिट्री अस्पताल चंडी मंदिर में अंतिम सांस ली। वरुण शर्मा लेह से आगे चाइना बॉर्डर पर तैनात थे और 20 तारीख को उनको ठंड की वजह से ब्रेन स्ट्रोक हो गया। उसके बाद उन्हें चंडीगढ़ में चंडी मंदिर में चंडी अस्पताल में लाया गया जहां पर उनका सोमवार को ऑपरेशन हुआ लेकिन 7 दिन तक उनकी बॉडी ने कोई रिस्पांस नहीं दिया और वह शहीद हो गए ।
शहीद वरुण शर्मा अपने पीछे दो बेटे और पत्नी को छोड़ गए हैं। वरुण की शहादत से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छाया हुआ है। वरुण शर्मा का कल मंगलवार को उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। वरुण के दोस्त संदीप राजीव आदि का कहना है कि देश की रक्षा करते हुए शहीद होना फक्र की बात है। लेकिन वरुण की कमी उन्हें पूरी उम्र रहेगी।