Follow Us:

हमीरपुर : युवक के पैर पर चढ़ा बस का टायर, घायल

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर बस अड्डे पर देर शाम को एक युवक के पैर पर बस का टायर चढ़ गया, जिससे युवक का पैर फै्रक्चर हो गया। जानकारी के अनुसार मनीष कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी ठाणा दरोगन बस अड्डे पर बस लेने के लिए खड़ा था कि इसी दौरान एच.आर.टी.सी. की एक बस HP 67 4085 अड्डे के अंदर आई। अचानक मनीष कुमार बस के आगे आया जिससे उसकी पैर की उंगली पर बस का टायर आ गया है l युवक को उसके दोस्तों ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां पर एमरजैंसी में डाक्टर विक्रांत बलौरिया ने युवक का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक के पैर में क्रश इंजरी आई है।

बता दें कि युवक ने फौज में भर्ती हो गया था और 25 नवंबर को उसका रिटन टैस्ट होना था। मनीष इन दिनों हमीरपुर में टैस्ट की तैयारी के लिए कौचिंग ले रहा था। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मनीष अपने पैर की परवाह न करते हुए अपने भविष्य को लेकर रोए जा रहा था। उसे ये डर सता रहा है कहीं अब वो मेडिकल मे अनफिट न हो जाए।

वहीं बस अड्डा चौकी प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा छानबीन जारी है। वहीं एच.आर.टी.सी. के आर.एम. विवेक लखनपाल ने बताया कि उक्त मामले की छानबीन की जा रही है।