Follow Us:

हमीरपुर: BJP नेता पर गसोता मंदिर कमेटी के प्रधान ने किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज

नवनीत बत्ता |

गसोता शिव मंदिर कमेटी के प्रधान दुनी चंद पर मंदिर में माथा टेकने आए बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विशाल पठानिया पर जानलेवा हमला करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गयी है । हमीरपुर सदर पुलिस स्टेशन में प्रधान के ख़िलाफ़ धारा 323,342,504,506 और 427 के तहत एफआईआर नंबर 127/2019 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है। शिकायतकर्ता विशाल पठानिया पुत्र बलवंत सिंह निवासी गसोता ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार शाम को अपनी पत्नी सहित गसोता शिव मंदिर माथा टेकने गया था। इसी बीच शाम करीब साढ़े सात बजे के क़रीब मंदिर कमेटी प्रधान दुनी चंद भी उनके पास आ गया।

विशाल पठानिया ने बताया कि जब वे घर चलने लगे तो आरोपी दुनी चंद उन्हें गालियां निकालने लग पड़ा । इसके बाद दुनी चंद ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ धक्का मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी । विशाल पठानिया ने पुलिस  बताया कि जब वह अपनी कार में बैठकर वापिस घर जाने लगा तो दुनी चंद ने पेवर टाईल उठाकर कार पर मारी । इससे उसकी कार के शीशे टूट गये ।

विशाल पठानिया की शिकायत पर मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार मौक़े पर पहुंचे और विशाल पठानिया के ब्यान दर्ज किए । पुलिस ने दुनी चंद को भी मामले की छानबीन के लिए थाना में तलब किया है। डीएसपी हितेश लखनपाल के अनुसार गसोता मंदिर के प्रधान के ख़िलाफ़ मारपीट और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज हुआ है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।