अबकारी एवं कराधान विभाग ने अमृतसर के व्यापारी के पास से बिना बिल के 10 लाख का सोना पकड़ा है। व्यापारी के पास इन सोने का न तो कोई बिल था और ही कोई अन्य कागजात। मौके पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने सोने को कब्जे में लेकर व्यापारी से 90 हाजर रुपये का जुर्माना वसूला है।
मामले की पुष्टि करते हुए हमीरपुर सह आयुक्त राज्य कर आबकारी अधिकारी अनुराग गर्ग ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे बड़सर में नाके के दौरान जब अमृतसर के व्यापारी की गाड़ी चेक की गई तो उसमें से बिना परमिट कागजात के 10 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ । मौके पर कार्रवाई करते हुए व्यापारी से 90 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।