हमीरपुर के भोरंज उपमंडल मुख्यालय बस्सी में वीरवार को करीब तीन घंटे तक एक कार के चालान को लेकर बवाल मचा रहा । भोरंज एसडीएम कार्यालय के बाहर सुबह करीब 10.40 बजे भोरंज पुलिस ने अत्याचार विरोधी मंच के प्रदेश अध्यक्ष धनी राम शुक्ला की कार नम्बर एच पी 74-1451 का चालान कर दिया । पुलिस के अनुसार चालक के साथ अगली सीट पर बैठी सवारी ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी तथा गाड़ी की बैक नम्बर प्लेट नहीं थी। धनी राम शुक्ला का कहना है कि वह क़ानून का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन पुलिस ने गाड़ी की बैक नम्बर प्लेट होते हुए भी ग़लत चालान काट दिया ।
उन्होंने इस बात का विरोध किया और करीब आधे घंटे तक मौके पर ही गाड़ी के पास धरने पर बैठ गये। उनके अनुसार पुलिस हेल्पलाईन तथा सीएम हेल्प लाईन पर पुलिस की चालान काटने की इस झूठी व ग़लत कार्यवाही की रिपोर्ट कर दी है। उन्होंने गुस्सा जाहिर किया कि एसएचओ भोरंज ने नम्बर प्लेट होते हुए भी गाड़ी का चालान काट दिया।
शुक्ला का कहना है कि वह राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त पार्टी के स्टेट उपाध्यक्ष, महासचिव तथा डॉक्टर अंबेदकर राष्ट्रीय अवार्ड एवं फैलोशिप होल्डर हैं। पुलिस, कानून व नियमों को भली भांति जानते हैं लेकिन फिर भी उनका गलत चालान काट दिया गया। इस बारे में एसएचओ भोरंज कुलवंत सिंह ने स्पष्ट किया है कि बिना सीट बेल्ट का 100 रुपए का चालान काट दिया गया है और पुलिस मौक़े पर गयी तो एसडीएम ऑफिस के बाहर कोई व्यक्ति धरना नहीं दे रहा था। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति चालान भुगतने के बावजूद गलत आरोप लगा रहा है।