2022 के नए साल की शुरुआत कुछ लोगों के लिए खुश के साथ हुई तो कुछ लोगों के परिवार में मातम छा गया. जहां एक ओर वैष्णो देवी के दरबार में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा के भिवानी में भी बड़ा भूस्खलन हादसा हो गया.
यहां से गुजर रहीं कई गाड़ियां पहाड़ के मलबे के नीचे दब गईं. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पहाड़ी रास्ते से कई गाड़ियां गुजर रही थीं. तभी अचानक पहाड़ भरभराकर टूट पड़ा. लगभग 10 से 15 गाड़ियों के ऊपर मलबा आ गिरा और सारी गाड़ियां दब गईं.
मलबा गिरते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस और प्रशासन को फौरन सूचना दी गई. स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया. जिसमें एक शख्स का शव बाहर निकाला गया.
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे हरियाणा के मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि कुछ लोगों की जान गई है, अब तक तीन लोग अस्पताल गए हैं. 3-4 लोग और दबे हो सकते हैं. प्रशासन को आदेश दिया गया है कि दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश करें.