हरियाणा और हिमाचल की सीमा से सटे स्थानीय बैरियर पर तैनात एआरटीओ को विजिलेंस ने रंगे हाथों 4500 रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कालाअंब बैरियर पर तैनात एआरटीओ दीनुराम के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। हरियाणा के नारायणगढ़ के फ्यूल चिप्स के कारोबारी राजीव कुमार ने मामले की जानकारी विजिलेंस को दी थी। इस पर विजिलेंस ने सोमवार दोपहर बाद कालाअंब में जाल बिछाया।
बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता कालाअंब के उद्योगों के लिए फ्यूल चिप्स की सप्लाई करता है। शिकायतकर्ता के अनुसार एआरटीओ दीनुराम ट्रैक्टर में कालाअंब बेरियर को पार कर उद्योगों के लिए होने वाली सप्लाई की एवज में पैसे की डिमांड कर रहा था। इसकी शिकायत विजिलेंस से की। विजिलेंस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
उधर, मामले की पुष्टि डीएसपी डा. प्रतिभा चौहान ने की है।