कुल्लू में शनिवार देर रात आई तेज आंधी ने जिले के विभिन्न इलाकों में जमकर कहर बरपाया। तेज हवा के कारण कई घरों की छतें उड़ गई तो कई जगहों पर फलदार पेड़ों की टहनियां टूट गईं। स्थानीय लोगों ने बताया की इससे सेब के बगीचों को काफी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि शनिवार देर रात को अचानक मौसम खराब होने पर आफत भरी तेज आंधी चलने लगी। आलम ये था कि तेज आंधी चलने की वजह से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
कुल्लू की सैंज घाटी में तेज आंधी-तूफान की वजह से कई घरों की छतें उड़ गई। तूफान इतना तेज था कि कुछ घरों की स्लेटें भी उखड़ गई। वहीं, तेज आंधी की वजह से गेंहू की फसल को भी काफी नकसान पहुंचा है।
हिमाचल में 2 दिन आंधी चलने के साथ होगी ओलावृष्टि
प्रदेश में 2 दिन प्रचंड हवा चलने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 13 व 14 मई को प्रदेश के मैदानी, मध्यपर्वतीय और उच्चपर्वतीय क्षेत्रों में कुछेक स्थानों में प्रचंड हवा के साथ ओलावृष्टि होगी। यद्यपि 15 मई तक प्रदेश में वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम के 18 मई तक खराब होने का पूर्वानुमान भी मौसम विज्ञान विभाग ने लगाया है।