Follow Us:

आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, आम की फसल को भारी नुकसान

समाचार फर्स्ट |

मंगलवार शाम को कांगड़ा क्षेत्र में धूल भरी आंधी और तेज तूफान चलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं तेज तूफान के साथ बारिश से भी लोगों को कामकाज में समस्या का सामना करना पड़ा। तूफान चलते ही क्षेत्र के लगभग सभी गांवों की बिजली गुल हो गई। तूफान से आम की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है।

आलम ये रहा है कि जो लोग शाम को सड़कों पर बाजारों के लिए निकले थे वह सुरक्षित स्थान ढूंढते नजर आए। हालांकि तूफान के साथ-साथ हल्की बारिश से मौसम का मिजाज कुछ ठंडा हुआ है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। तूफान के चलते किसी तरह के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

(आगे की ख़बर के लिए नीचे स्क्रॉल करें…)

वहीं, नगरोटा बगवां के साथ लगती पंचायतों में अचानक आए तूफान के साथ-साथ कई जगहों पर नुकसान होने की संभावना है। तूफान के चलते आम की कुछ भारी टहनियां टूट कर गिर चुकी हैं तो कहीं पर पेड़ गिर गए, कई जगह स्लेटपोश मकानों के स्लेट तूफान के कारण टूट कर नीचे गिर गए हैं।