Follow Us:

कांगड़ाः तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए 5 वाहन, 8 घायल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कांगड़ा जिले में एक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें आठ लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई। सभी घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेज दिया गया है। सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार 53 मील में मंडी-पठानकोट सड़क में यह हादसा हुआ। हादसे में स्कूटी, मोटरसाइकिल, दो कारों और एक जीप को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि 53 मील में तेज़ रफ़्तार ट्राले ने स्कूटी, मोटरसाइकिल को रौंदते हुए दो कारों और एक जीप को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से टांडा अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में स्कूटी कार और ट्रक एक्सीडेंट में सवार घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। घायलों में अशोक कुमार, त्रिलोक चंद चौधरी, संजय अवस्थी निवासी नगरोटा बगवां, संजीव पुत्र पुरुषोत्तम राम निवासी खोली, अरुणा देवी पत्नी आशु, अशीश पुत्र आशु, राजीव पुत्र मनीराम साल, मनीष पुत्र मनजीत साल घायल हुए हैं। सभी आठ घायलों का टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।