सिरमौर जिला के सिलाई उपमंडल में कोरोना से एक 6 महीने की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। बच्ची को सांस लेने में दिक्कत और बुखार था। जिसके बाद परिजन बच्ची को सिविल अस्पताल पांवटा लेकर आए थे। लेकिन यहां बच्ची की हालत खराब होने पर उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की बीच रास्ते में मौत हो गई।
बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके सैंपल लिए जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बच्ची के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार को भी आइसोलेट कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग उनपर भी नजर बनाए हुए है। नाहन मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्याम कौशिक ने कोरोना से बच्ची की मौत की पुष्टि की है।