वन रक्षक की निर्मम हत्या के मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बयान जारी किया है। सीएम वीरभद्र ने कहा कि ‘मैं समझता हूं कि वन ऱक्षकों के पास सेल्फ डिफेंस के लिए हथियार होने चाहिए।’ इसीलिए लिए प्रदेश सरकार ने जल्द ही वन रक्षकों के हथियार देने के आदेश जारी कर दिये हैं।
इसके अलावा वन रक्षक की हत्या पर सीएम ने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गौर रहे कि सोमवार को वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने जानकारी दी थी कि वन रक्षकों के लिए हथियारों की परमिशन मिल गई है। अब जल्द ही सभी वन रक्षकों को उनकी सेफ्टी के लिए हथियार मिल जाएंगे।