पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल ट्रैक पर एक कार ट्रेन की चपेट में आ गई है। हालांकि, कार चालक को तो चोटें नहीं आई हैं, लेकिन ट्रेन के दरवाजे पर लटके दो यात्री बुरी तरह जख्मी हो गये हैं। हादसा रेलवे क्रॉसिंग के दौरान हुआ, जब कार ओपर रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहीथी। कार का पिछला हिस्सा ट्रेन से रगड़ता चला गया और अगला हिस्सा बाहर होने के कारण चालक की जान बच सकी।
जानकारी के मुताबिक, हादसा फतेहपुर में राजा के तलाब के पास पेश में आया है, जिसमें एक व्यक्ति की टांग में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दूसरे को हल्की चोटे लगी हैं। कार चालक मौके से फरार हो गया था और पुलिस आगामी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां ओपन रेलवे क्रॉसिंग होने के चलते पहले भी कई ऐसे हादसे पेश में आ चुके हैं।
स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद मांग उठाई कि डक में ओवरब्रिज बनाए जाए। पूर्व सांसद राजन सुशांत ने यहां ओवरब्रिज के लिए राशि स्वीकृत की थी, लेकिन विभागीय औपचारिकताओं के चलते राशि लैप्स हो गई थी।