Follow Us:

नशा तस्करी रोकने के लिए NTF ने चलाया अभियान, बस अड्डे पर की सवारियों की चेकिंग

जसबीर कुमार |

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के विंग एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने रविवार को हमीरपुर बस अड्डा पर निरीक्षण अभियान चलाया. नशे की सप्लाई को रोकने के लिए चलाए गए इस अभियान में टीम के सदस्यों ने बसों में चढक़र सवारियों के बैग चैक किए.

वहीं, बस अड्डा पर युवाओं के बैग चेक करने के साथ ही उन्हें नशे से दूर रहने की भी सलाह दी. इस अवसर पर डॉग सक्वायड की भी मदद ली गई. रविवार को जैसे ही एएनटीएफ की टीम ने निरीक्षण अभियान शुरू किया तो सभी हैरान हो गए. हालांकि बाद में टीम के सदस्यों ने बताया कि यह रेगुलर चेकिंग है. नशा तस्करी को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जाता है.