जेपी यूनिवर्सिटी के चार छात्रों को पुलिस ने चिट्टे के साथ ग़िरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये चारों छात्र वाकनाघाट इलाके में एक किराये के कमरे में रहते थे और चिट्टे के नशे के आदी थे। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने रेड मारी तो युवक 15.7 ग्राम चिट्टे के साथ धरे गए।
चिट्टे के साथ-साथ पुलिस ने चिट्टे में यूज़ होने वाली कुछ सामग्री को भी जब्त किया है। पुलिस ने चारों के ख़िलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, ये चारों छात्र जेपी यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं और सभी अलग-अलग जिलों से संबंध रखते हैं। अंकज संधू (21) निवासी कांगड़ा, शुभम (20) निवासी मंडी, शिवेन (23) निवासी कुल्लू व धरतयामान (20) निवासी देहूंघाट का रहने वाला है।
जानकारी देते हुए एएसपी डॉ. शिव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त छात्र नशे के कारोबार में संलिप्त हैं और खुद भी नशा करते हैं। इस पर सायरी चौकी इंचार्ज की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। स्थानीय पंचायत प्रधान को साथ लेकर वाकनाघाट में छात्रों के कमरे में रेड की।