कुल्लू के भोसा गांव में एक मकान जलकर राख हो गया है। इस आगजनी में 6 भेड़-बकरियां जिंदा जल गई है। घटना में करीब 15 लाख रुपए के नुक्सान होने का अनुमान लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, आगजनी की घटना शॉट सर्किट की वजह से हुई है, जिसके चलते बुध राम और चेतराम का अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। मकान के जलने से बुधराम और चेत राम के परिवार के 18 सदस्य बेघर हो गए हैं। हालांकि, ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने तब तक पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था।
उधर, प्रशासन की ओर से भी घटनास्थल पर टीम पहुंच चुकी है जो पीडितों को राहत सामग्री बांटने में लगे हैं। राजस्व एवं प्रशासन की ओर पटवारी निमत राम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवार को दस दस हजार की नकदी फौरी राहत के तौर पर प्रदान की है और इसके अलावा राशन और अन्य आवश्यक सामान भी प्रभावितों को दिया जा रहा है।