Follow Us:

हिमाचल: जमीन का इंतकाल करने के लिए पटवारी मांग रहा था रिश्वत, विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा

|

बिलासपुर में विजिलेंस की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी की पहचान दीप चंद निवासी जुखाला के तौर पर हुई है। ये पटवारी पंजगाई में तैनात था।

आरोप है कि पटवारी ने जमीन से संबंधित कार्रवाई के लिए 6000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर मौके पर दबिश दी और पटवारी को रिश्वत के रुपयों समेत रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी ने जमीन का इंतकाल करने के एवज में पैसों की मांग की थी। इस पर पीड़ित शख्स ने सारी जानकारी विजिलेंस टीम को दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई।