हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक गद्दा और फॉम बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। साढ़े 12 बजे अचानक लगी आग के कारण तो साफ नहीं हो पाया है, लेकिन फैक्ट्री कर्मियों ने खुद आग बुझाने का काम जारी रखा। मौके पर दमकल विभाग के न पहुंच पाने पर देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में लग गई और काले धुंए के गुबार उठने लगे।
जब दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो आग के विराट रूप को शांत करने के लिए 2 और गाड़ियां मंगवानी पड़ी। क़रीब 4 घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। फैक्ट्री का अधिकतर सामान जलकर राख हो चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री में करोड़ों का नुकसान हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है। आग लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है। किसी तरह के जानी नुकसान की कोई ख़बर नहीं है।