ऊना के बंगाणा इलाके में एक 19 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। तबीयत बिगड़ने पर युवती को ऊना के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। युवती ने जहरीला पदार्थ किन कारण से खाया इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।
सीएमओ ऊना डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि पीडि़ता को अस्पताल में उपचार दिया गया है और फिलहाल हालत खतरे से बाहर है। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले को लेकर परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।