Follow Us:

डेंगू ने बरपाया क़हर- बिलासपुर में बढ़ी संख्या-बाकी जिलों में भी फैली बीमारी

सुनील |

प्रदेश में डेंगू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी प्रदेश में डेंगू के कुल 34 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 12 बिलासपुर, 13 मारकंडा, 1 झंडूता, 3 घुमारवीं, 4 मंडी और 1 मंडी से दर्ज किया गया है।

नोडल अधिकारी डॉक्टर परविंद्र शर्मा ने बताया कि अभी तक डेंगू से पीड़ित 160 मरीजों को इलाज चल रहा है। इन रोगियों में 7 की हालत गंभीर हैं जिन्हें अस्पताल में रखा गया है, जबकि बाकी मरीजों का इलाज घरों से ही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर के सभी वार्डों में निरीक्षण किया गया, जिनमें 84 घरों में सफाई और छिड़काप करवाया गया।

 उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह जब भी घरों से बाहर निकले तो अपने शरीर को पूर्ण रूप से ढक कर और ओडोमोस इत्यादि कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें तथा घरों के अंदर भी कीटनाशक स्प्रे करना सुनिश्चित बनाए ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।