हिमाचल के बिलासपुर में रफ्तार का क़हर इतना बढ़ गया है कि यहां लोग बिना अपनी जान की परवाह किये बेजिझ़क रोड पर गाड़ियों से पास लेते हुए आगे बढ़ते हैं। लेकिन कभी ये पास लेना भी परेशानी का कारण बन जाती है।
इसी कड़ी में रविवार को तेज रफ्तार के चलते तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। हालांकि, कोई नुकसान तो नहीं औऱ न ही किसी को चोट आई… लेकिन ओवरटेंकिंग के चक्कर में गाड़ियां आपस में भिड़ गईं और कुछ समय तक रोड पर जाम लगा रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग के नंबर 205 पर चंडीगढ़ मनाली पर ये हादसा पेश में आया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना ओवरटेकिंग की वजह से हुई जिसमें बिलासपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने पहले तो एक कार को टक्कर मारी और उसके बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस ने ट्रक को टक्कर मार दी। जाम लगने से कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।