बिलासपुर में डेंगू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जिला में डेंगू को 11 नए मामले दर्ज किये गए हैं, जिनमें से 9 मामले बिलासपुर शहर से, 2 मामला झंडूता से हुआ है। साथ ही 1 मामला जिला सोलन से दर्ज किया गया है। नोडल अधिकारी ने बताया कि डेंगू से पीड़ित 69 रोगियों का ईलाज चल रहा है उनमें से डेंगू से पीड़ित 3 रोगियों को हस्पताल में दाखिल हैं और शेष रोगियों का ईलाज घरों में ही हो रहा।
उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह जब भी घरों से बाहर निकले तो अपने शरीर को पूर्ण रूप से ढक कर और ओडोमोस इत्यादि कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें तथा घरों के अंदर भी कीटनाशक स्प्रे करना सुनिश्चित बनाए ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।