कोविड-19 के चलते जहां जिला भर में कर्फ्यू लगा है और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद जिला मुख्यालय के कचहरी में कर्फ्यू के बीच शराब बिक रही थी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर शराब को कब्जे में लेकर सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सूत्रों की मानें तो पिछले काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बिक्री का यह धंधा चल रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन भवन से शराब बरामद करके ठेके के सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी, हमारा फेसबुक पेज आजकल एक्टिव है, जिस पर लोग कई इन्फोर्मेशन डाल रहे हैं। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेके के सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।