ठियोग बस हादसे की पूरी वारदात पर पुलिस नज़र बनाए हुए है। इसी बीच एक स्थानीय निवासी जिसने रेस्क्यू ऑपरेश्न में पुलिस का साथ दिया, उसका कहना है कि बस हादसा स्टीरिंग के सेंट्रल लॉक टूटने से हुआ है। सेंट्रल लॉक टूटने के चलते बस मोड पर नहीं कटी और बस सड़क से नीचे लुढ़क गई।
यही नहीं, स्थानीय निवासी का कहना है कि इस रूट पर जो ड्राइवर राजीव रहता है वे काफी एक्सपीरियेंस्ड है। कई दफा उसे बेहतर ड्राइविंग के लिए पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है। लेकिन इस बस हादसे में उसकी कोई ग़लती नहीं है, जबकि बस का पुराना होना बड़ा कारण है। बस का स्टीरिंग का लॉक टूटना हादसे की वजह बनी है, अन्यथा बस की न ही स्पीड ज्यादा थी और न ही ड्राइवर ने उसे घुमाया। लेकिन, ढलान होने के चलते वे उसे रोकने में नाकामयाब रहा।