कांगड़ा के चामुंडा इलाके में कड़ाकी में फंसने से एक तेंदुए की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये कड़ाकी जंगली जानवरों के लिए किसी ने जंगल में लगा रखा था, जिसका तेंदुआ शिकार हो गया।
वहीं, वन विभाग ने जदरांगल पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीएफओ धर्मशाला प्रवीण ठाकुर ने बताया कि तेंदुए का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के बाद ही तेंदुए की उम्र के बारे में पता चल पाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह जंगली जानवरों को मारने के लिए कड़ाकी आदि न लगाएं। ऐसा कर कानून को अपने हाथ में न लें। अगर जंगली जानवरों से संबंधित कोई समस्या है तो इसकी जानकारी विभाग को दें। उधर, पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है कि कड़ाकी किसने लगाई है।