जिला कुल्लू में रोजाना पुलिस चरस तस्करों पर कार्रवाई करती आ रही है। इसी कड़ी में रविवार को भी पुलिस ने चरस के दो अलग-अलग मामलों में 5 किलो 147 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। जानकारी के मुताबिक, जिला सदर थाना के अंतर्गत काइस के समीप नाकाबंदी के दौरान तंदला निवासी मालतू देवी के कब्जे से 3 किलों 627 ग्राम चरस बरामद की है। महिला चरस तस्कर मालतू देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, दूसरे मामले में रायसन के समीप नाकाबंदी के दौरान श्रवण कुमरा उसलीधार निवासी के कब्जे से 1 किलो 520 ग्राम चरस बरामद हुई है। दोनों चरस तस्करों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि जिला में चरस तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे तलाशी अभियान और नाकाबंदियां जारी रहेंगी ताकि समाज में नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। अंतरराष्ट्रीय बाजार में खेप की कीमत 5 से 8 लाख हो सकती है।