कुल्लू की लगघाटी में ढांक से गिरकर पंचायत सचिव की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया और शव को परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, भूमतीर पंचायत में सचिव के पद पर कार्यरत मान सिंह 26 मार्च को अपना काम खत्म कर अपने घर फलाण की ओर आ रहा था, लेकिन वो घर नहीं पहुंचा। घर न पहुंचने पर घर वालों ने ग्रामीणों संग मिलकर उसकी तलाश शुरू कर दी। ग्रामीण जब उसे तलाश करते हुए रीढी जंगल में पहुंचे तो उन्होंने मान सिंह के शव को ढांक में गिरे हुए देखा।
ग्रामीणों ने इस बारे कुल्लू पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कुल्लू अस्पताल पहुंचाया और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।