कुल्लू पुलिस लाइन वाशिंग में कुल्लू कोर्ट से डिसाइड 80 नशे तस्करी के मामलों में 90 किलो चरस, 208 ग्राम हेरोइन, 44 ग्राम अफीम के डोडे की खेप को आग के हवाले किया। इसमें भुंतर पुलिस ने 2019 में नशा तस्करों से नशों की खेप पकड़ी थी जिसके बाद कोर्ट में डिस्ट्रोय सभी 80 मामलें में नारकोटिक्स ट्रक डिस्पोजल कमेटी ने कोर्ट से डिसाइड होने के बाद कोर्ट के आदेश पर नशे को डिस्ट्रोयड किया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह की की अध्यक्षता में मीडिया की मौजूदगी में नशा डिस्ट्रॉय किया।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बूंद थाने में 2019 में चरस हेरोइन अफीम कि 80 मामलों में कोर्ट ने नशे को डिस्ट्रोय करने के आदेश दिए थे। इसके बाद नारकोटिक्स ड्रग डिस्पोजल कमेटी की बैठक में लिया गया कि में कोर्ट से डिसाइड 80 मामलों में तस्करों को सजा हुई है जिसके बाद नशे की पकड़ी खेप को डिस्ट्रॉय किया गया। इसमें 90 किलो 798 ग्राम चरस 208 ग्राम हेरोइन 40 किलो अफीम के डोडे आग के हवाले किए हैं।