कुल्लू के बंजार उपमंडल के शिकारी वीट में अवैध कटान का मामला सामने आया है। इसमें विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फॉरेस्ट गार्ड और बीओ को सस्पेंड कर दिया है और वन विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना देकर अवैध कटान को अंजाम दे रहे सात लोगों को गिरफ्तार करवाया है।
पुलिस ने अवैध कटान के मुख्य सरगना सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 32, 33 और आईपीसी की 379 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। बंजार थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अवैध कटान मामले में चमन लाल सुचैहण, रमेश सुचैहण, ध्यान सिंह पलाहच, चंद्र खुन्न, तारा चंद तून और अमीर चंद तून निवासी को मौके पर से गिरफ्तार किया, जबकि नवीन कुमार उर्फ नोखू निवासी लटीपरी बाहू को बंजार से गिरफ्तार किया गया है।
लिहाजा, वन विभाग की टीम ने मौके पर से काटे हुए तीन देवदार के पेड़ों में से एक पूरा काटा हुए पेड़ और दो पेड़ों को काटकर बनाए गए 70 सलीपर बरामद किए हैं।