कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में अचानक सड़क का डंगा धंसने एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। हादसे में ट्रक सड़क से नीचे पलट गया, जबकि ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
(आगे विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
जानकारी के मुताबिक, चालक ने अपने ट्रक को छनेत गांव के पास सड़क किनारे खड़ा किया था और खुद गाड़ी के भीतर आराम कर रहा था। इस दौरान अचानक सड़क धंस गई और जैसे ही चालक को इसका आभास हुआ तो चालक ने गाड़ी के भीतर से छलांग लगाई और अपनी जांन बचाई, जबकि गाड़ी डंगे के साथ ही सड़क से नीचे जा पल्टी।