कुल्लू-मनाली हाइवे देर रात हुए भूस्खलन के चलते 2 घंटे बंद रहा। दोनों ओर गाड़ियों का भारी भीड़ दिखाई और बाद में ट्रैफिक को बहाल किया गया। लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई ने मार्ग को खोलने के लिए मशीनरियां लगाई और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को बहाल कर दिया।
लिहाजा, अब वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, कुल्लू-मनाली तक दोनों ओर टू लेन का काम जारी है, जिसके चलते पहाड़ों की कटिंग की जा रही है। भूस्खलन का कारण भी यहां पहाड़ी की कटिंग ही बताई जा रही है।