कुल्लू में भारी तूफान आने से पीरड़ी के पास सड़क पर पेड़ गिर गया जिससे आधा घंटा के लिए कुल्लू और भुंतर के बीच की आवाजाही बंद रही। तूफान के कारण धूल मिट्टी ने भी लोगों को परेशान किया और पीरड़ी के पास बंद हुए मार्ग को स्थानीय लोगों और विभाग ने पारवर चैन से पेड़ को काटकर बहालकिया।
उधर, डीसी कुल्लू यूनुस का कहना है कि प्रशासन जिला भर में तूफान से हुए नुकसान की जानकारी जुटा रहा है। हालांकि अभी तक कोई बड़ा नुक्सान होने की जानकारी नहीं है लेकिन भुंतर मार्ग कुछ समय के लिए पेड़ गिरने से बंद हो गया था जो अब बहाल हो गया है।