हिमाचल में बुधवार से जारी तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान से पहाड़ के पत्थर सड़कों पर गिर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को कुल्लू के आनी में पहाड़ का पत्थर राह चलती HRTC बस पर आ गिरा, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ये बस रामपुर-कुल्लू रूट पर थी।
जानकारी के मुताबिक, राह चलती बस में लुहरी कस्बे के पास तेज रफ्तार से पत्थर पहाड़ी से सरकता हुआ आया और बस का शीशा तोड़ते हुए सीट पर बैठ व्यक्ति को जा लगा। ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक दिया और व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देना चाहा, लेकिन व्यक्ति की सिर-मुंह में पत्थर लगने से चिथड़े उड़ गये थे। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक आनी के टिप्पल गांव का रहने बाला बताया जा रहा है जिसका नाम मोहर सिंह है।