पर्यटन नगरी मनाली में एक टिप्पर सड़क हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में अनिंयत्रित टिप्पर सड़क के नीचे खाई में जा गिरा, जिसमें चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान डोला राम चच्योट,मंडी निवासी के रूप में हुई है।
एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने कहा कि टिप्पर में चालक अकेला ही था जिसकी घटना में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।